जेट एयरवेज के यात्रियों के लिए बंद हुई फ्री लाऊंज सुविधा

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 05:44 AM (IST)

नई दिल्ली: आर्थिक संकट से जूझ रही निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज तथा उसमें सफर करने वाले यात्रियों को एक और झटका लगा है। मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को मुफ्त में दी जाने वाली सुविधाओं पर रोक लगा दी है। अब जेट एयरवेज में सफर करने वाले यात्री मुंबई एयरपोर्ट की लाऊंज का फ्री में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें अलग से भुगतान करना होगा। एयरपोर्ट की जी.वी.के. लाऊंज ने इस बारे में एक नोटिस जारी कर दिया है।

लाऊंज की तरफ  से जारी किए गए नोटिस में साफ  कहा गया है कि जेट एयरवेज के यात्री उनकी मुफ्त लाऊंज की सुविधा का फायदा नहीं उठा सकते, इसके लिए उन्हें भुगतान करना होगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी पर जैट एयरवेज के बकाए का भुगतान नहीं होने पर यह कदम उठाया गया है। इस मामले को लेकर मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों ने हंगामा भी किया।

1000 रुपए प्रति यात्री चार्ज है लाऊंज का
फ्री लाऊंज सुविधा के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी प्रति यात्री करीब 1000 रुपए संबंधित एयरलाइंस से वसूल करती है, जबकि एक टिकट का औसत किराया लगभग 3000 रुपए बैठता है। इस हिसाब से 1000 रुपए लाऊंज को भुगतान करना एयरलाइंस के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है। जेट एयरवेज ने इस बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी से बात की थी और लाऊंज शुल्क में कमी करने का प्रस्ताव रखा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News