फ्रैंकलिन टेंपलटन MF की छह बंद योजनाओं से 15,272 करोड़ रुपए मिले

punjabkesari.in Wednesday, Mar 17, 2021 - 01:44 PM (IST)

नई दिल्लीः फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड ने बुधवार को कहा कि उसकी छह योजनाओं को अप्रैल में बंद होने के बाद से अब तक परिपक्वता, पूर्व-भुगतान तथा कूपन भुगतान के रूप में 15,272 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। इन योजनाओं को अप्रैल में बंद किया गया था। 

फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचल फंड ने 23 अप्रैल, 2020 को निकासी दबाव के बीच छह ऋण म्यूचुअल फंड योजनाओं को बंद कर दिया था। ये योजनाएं हैं- फ्रैंकलिन इंडिया लो डुरेशन फंड, फ्रैंकलिन इंडिया डायनामिक एक्यूरल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड, फ्रैंकलिन इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम प्लान, फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट बांड फंड और फ्रैंकलिन इंडिया इनकम अपॉरच्यूनिटीज फंड को बंद कर दिया गया था। 

इन योजनाओं के प्रबंधन के तहत कुल 25,000 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियां थीं। कंपनी ने कहा कि इन छह योजनाओं को 15 मार्च 2021 तक परिपक्वताओं, पूर्व भुगतान और कूपन भुगतान के रूप में कुल 15,272 करोड़ रुपए मिले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News