FPI ने मार्च में भारतीय इक्विटी में 11,500 करोड़ रुपए का निवेश किया

punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2023 - 12:29 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः विदेशी निवेशकों ने इस महीने अब तक भारतीय इक्विटी में 11,500 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इसमें अडानी समूह की कंपनियों में अमेरिका स्थित जीक्यूजी पार्टनर्स के बड़े निवेश का प्रमुख योगदान है। विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिका स्थित बैंकों- सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक- के पतन के बाद आने वाले दिनों में एफपीआई सतर्क रुख अपना सकते हैं।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 17 मार्च तक भारतीय इक्विटी में 11,495 करोड़ रुपए का निवेश किया। इससे पहले एफपीआई ने फरवरी में 5,294 करोड़ रुपए और जनवरी में 28,852 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी की थी। दिसंबर 2022 में एफपीआई ने शुद्ध रूप से 11,119 करोड़ रुपए का निवेश किया था। 

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ''इसमें (मार्च में आवक) चार अडानी शेयरों में जीक्यूजी द्वारा 15,446 करोड़ रुपए का थोक निवेश शामिल है।'' यदि इस निवेश को हटा दें तो एफपीआई द्वारा इक्विटी में जोरदार बिकवाली का संकेत मिलता है। एफपीआई ने वर्ष 2023 में अबतक इक्विटी में शुद्ध रूप से 22,651 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News