FPI ने सितंबर में शेयरों से 5,500 करोड़ रुपए निकाले

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 02:57 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय शेयरों से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों :एफपीआई: की निकासी का सिलसिला सितंबर में भी जारी रहा। भू राजनैतिक तनाव तथा मुनाफा काटने की वजह से एफपीआई ने सितंबर में शेयरों से अभी तक करीब 5,500 करोड़ रुपये की निकासी की है। इससे पहले अगस्त में एफपीआई ने शेयरों से 12,770 करोड़ रुपये निकाले थे। वहीं उससे पहले के छह माह के दौरान उन्होंने शेयरों में 62,000 करोड़ रुपये डाले थे।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने एक से 22 सितंबर तक शेयरों से 5,492 करोड़ रुपए या 85.5 करोड़ डॉलर की निकासी की। हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में उन्होंने ऋण बाजारों में 4,430 करोड़ रुपए डाले।  ताजा निकासी के बाद इस साल शेयर बाजारों में एफ.पी.आई. का निवेश 40,253 करोड़ रुपए या छह अरब डॉलर रहा है। मार्निगस्टार के वरिष्ठ विश्लेषक और प्रबंधक (शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एफ.पी.आई. की निकासी की प्रमुख वजह अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच विवाद की वजह से बढ़ता भू राजनैतिक तनाव है। इससे वैश्विक बाजारों में बिकवाली का सिलसिला चला। आमतौर पर इस तरह की परिस्थितियों में भारतीय बाजार बुरी तरह प्रभावित होते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News