विदेशी मुद्रा भंडार 1.58 अरब डॉलर बढ़कर 363.146 अरब डॉलर पर पहुंचा

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2017 - 04:26 PM (IST)

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में 1.588 अरब डॉलर बढ़कर 363.146 अरब डॉलर हो गया है। इस वृद्धि का कारण मूल मुद्रा आस्ति तथा स्वर्ण आरक्षित भंडार के मूल्य में वृद्धि होना है। इससे पिछले सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 78.27 करोड़ डॉलर बढ़कर 361.557 अरब डॉलर हो गया था।  

रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 91.47 करोड़ डॉलर बढ़कर 340.126 अरब डॉलर की हो गई। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा भंडार में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमरीकी मुद्राआें की मूल्यवृद्धि और मूल्यहा्रस के प्रभावों को भी शामिल किया गया है। स्वर्ण आरक्षित भंडार 66.43 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.248 अरब डॉलर हो गया।  

रिजर्व बैंक ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष में समीक्षाधीन सप्ताह में विशेष निकासी अधिकार 38 लाख डॉलर बढ़कर 1.448 अरब डॉलर हो गया जबकि आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार भी 60 लाख डॉलर बढ़कर 2.324 अरब डॉलर हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News