विदेशी निवेशकों ने की शेयर बाजारों से 4000 करोड़ रुपए की निकासी

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 04:39 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी निवेशकों ने इस महीने अब तक देश के शेयर बाजारों से 4000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की है। यह निकासी कच्चे तेल की कीमतों में तेजी व बढ़ते राजकोषीय घाटे के बीच की गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले नवंबर में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने घरेलू शेयर बाजारों में 19,728 करोड़ रुपए का, आठ महीने का सर्वाधिक निवेश किया था। मार्च महीने में विदेशी निवेशकों ने इक्विटी बाजार में 30,906 करोड़ रुपए का निवेश किया था।

डिपाजिटरी आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने आठ दिसंबर तक इक्विटी से 4,089 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी की है। हालांकि इन निवेशकों ने इसी दौरान ऋण बाजार में 2000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया।  मोर्निंग स्टार इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषण प्रबंधक हिमांशु श्रीवास्तव के अनुसार, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी तथा बढ़ते राजकोषीय घाटे के बीच एफ.पी.आई. ने फिलहाल सतर्क रुख अपना लिया है। हाल ही के डेटा के अनुसार भारत का राजकोषीय घाटा अक्तूबर तक समूचे वित्त वर्ष के लक्ष्य का 96.1 प्रतिशत हो गया। इसके साथ ही रुपए में तेजी व घरेलू बाजारों में तेजी का असर भी बाजार धारणा पर देखा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News