विदेशी मुद्रा भंडार 5.867 अरब डॉलर बढ़कर 551.505 अरब डॉलर के रिकार्ड ऊंचाई पर

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 01:49 PM (IST)

मुंबईः देश का विदेशी मुद्रा भंडार नौ अक्टूबर, 2020 को समाप्त सप्ताह में 5.867 अरब डॉलर बढ़कर 551.505 अरब डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के शुक्रवार को जारी आंकड़े के अनुसार इससे पूर्व दो अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.618 अरब डॉलर बढ़कर 545.638 अरब डॉलर हो गया था। 

समीक्षाधीन अवधि में विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी की प्रमुख वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) का बढ़ना है। यह कुल विदेशी मुद्रा भंडार का एक अहम हिस्सा है। इस दौरान एफसीए 5.737 अरब डॉलर बढ़कर 508.783 अरब डॉलर हो गया। रिजर्व बैंक के आंकड़े के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में देश का कुल स्वर्ण भंडार 11.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 36.598 अरब डॉलर हो गया। 

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मिला विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 40 लाख डॉलर बढ़कर 1.480 अरब डॉलर हो गया। आंकड़ों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास जमा देश का विदेशी मुद्रा भंडार भी 1.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.644 अरब डॉलर हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News