भारत का खजाना और मजबूत, विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी छलांग, Gold रिजर्व भी उछला
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 10:12 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को बताया कि 5 सितंबर 2025 तक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.03 अरब डॉलर बढ़कर 698.26 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पहले 29 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में यह आंकड़ा 694.23 अरब डॉलर था। आरबीआई के मुताबिक विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां बढ़कर 584.47 अरब डॉलर हो गई हैं, जबकि सोने का भंडार भी 3.53 अरब डॉलर उछलकर 90.29 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस बीच स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDR) घटकर 18.74 अरब डॉलर रह गए, जबकि आईएमएफ में भारत की रिजर्व पोजिशन मामूली बढ़कर 4.75 अरब डॉलर हो गई।
इसी दौरान, सरकार की ओर से जारी खुदरा महंगाई के आंकड़े थोड़े निराशाजनक रहे। अगस्त में रिटेल महंगाई दर जुलाई के 1.61 प्रतिशत से बढ़कर 2.07 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह ऐसे समय में सामने आया है जब भारत अमेरिका की ओर से लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ का सामना कर रहा है।
रिजर्व बैंक जरूरत पड़ने पर रुपये की स्थिरता बनाए रखने के लिए विदेशी मुद्रा बाजार में दखल देता है। इसके तहत वह डॉलर की खरीद-फरोख्त करता है ताकि बाजार में अचानक उतार-चढ़ाव को रोका जा सके। हर शुक्रवार को आरबीआई साप्ताहिक रूप से विदेशी मुद्रा भंडार से जुड़े ये आंकड़े जारी करता है, जिनमें विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों, गोल्ड रिजर्व, एसडीआर और आईएमएफ में रिजर्व पोजिशन की जानकारी शामिल होती है।