देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.11 अरब डॉलर घटकर 398.12 अरब डॉलर

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 11:08 AM (IST)

मुंबईः देश का विदेशी मुद्रा भंडार आठ फरवरी को समाप्त सप्ताह में 2.11 अरब डॉलर घटकर 398.12 अरब डॉलर रह गया जिसका मुख्य कारण प्रमुख मुद्रा परिसंपत्तियों में कमी आना है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है। इससे पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.06 अरब डॉलर बढ़कर 400.24 अरब डॉलर हो गया था।

रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में, कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा यानी विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 2.44 अरब डॉलर घटकर 370.98 अरब डॉलर रह गईं। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां, मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पौंड और जापानी येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यह्रास के प्रभावों को भी समाहित करता है।

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार 13 अप्रैल, 2018 को समाप्त सप्ताह में 426.02 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गया था लेकिन तब से इसमें कुल मिला कर काफी गिरावट हुई है। केन्द्रीय बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में देश का आरक्षित स्वर्ण भंडार 22.68 अरब डॉलर पर अपरिर्वितत बना रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News