विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 400 अरब डॉलर के पार

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2017 - 12:50 PM (IST)

मुंबई: देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार तीसरे सप्ताह चढ़ता हुआ 8 सितम्बर को समाप्त सप्ताह में पहली बार 400 अरब डॉलर के पार पहुंच गया। रिजर्व बैंक द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 2.60 अरब डालर की बढ़त दर्ज की गई और यह 400.73 अरब डालर पर पहुंच गया। इसमें सबसे बड़ा योगदान विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति का रहा जो विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक भी है।

8 सितम्बर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 2.57 अरब डालर बढ़ कर 376.21 अरब डालर पर पहुंच गई। इससे पहले 1 सितम्बर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.57 अरब डालर बढ़कर 398.12 अरब डालर रहा था जो उस समय का रिकार्ड स्तर था। 
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News