सोने में लगातार चौथे दिन की बढ़त, चांदी में गिरावट जारी

punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2016 - 05:15 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में मामूली गिरावट के बावजूद स्थानीय मांग में सुधार से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए चमककर एक महीने के उच्चतम स्तर 31,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, दीवाली के बाद सिक्का निर्माताओं की ओर से चांदी का उठान घटने से यह 935 रुपए लुढ़ककर 43,125 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.75 डॉलर फिसलकर 1,301.15 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमरीका सोना वायदा दो डॉलर गिरकर 1,301.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।  

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु की चमक फीकी पड़ी है। हालांकि, यह अस्थायी है और कुल मिलाकर फिलहाल सोने का परिदृश्य सकारात्मक बना हुआ है। अमरीकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में कांटे के मुकाबले की संभावना देखते हुए निवेशक शेयर बाजार की बजाय सुरक्षित धातु में पैसा लगाना श्रेयस्कर समझ रहे हैं। लंदन में चांदी हाजिर भी 0.01 डॉलर टूटकर 18.32 डॉलर प्रति औंस पर रही। 
 

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे 
सोना स्टैंडर्ड (प्रति दस ग्राम)-----------31,050 
सोना बिटुर (प्रति दस ग्राम)------------30,900 
चांदी हाजिर (प्रति किलोग्राम)----------43,125 
चांदी वायदा (प्रति किलोग्राम)----------43,700 
सिक्का लिवाली (प्रति सैकड़ा)----------75,000 
सिक्का बिकवाली (प्रति सैकड़ा)---------76,000 
गिन्नी (प्रति आठ ग्राम)---------------24,600 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News