भारतीय ईवी बाजार में विदेशी कंपनियों की टक्कर, बिक्री में VinFast ने Tesla को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 12:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत के इलेक्ट्रिक यात्री वाहन बाजार में विदेशी ईवी निर्माताओं टेस्ला और विनफास्ट के बीच त्योहारी सीजन में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। फाडा के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर और अक्टूबर में टेस्ला ने क्रमशः 69 और 40 कारों की रजिस्ट्रेशन दर्ज की, जबकि विनफास्ट ने इन महीनों में 6 और 131 कारों की बिक्री की। इससे साफ है कि अक्टूबर में विनफास्ट की रिटेल बिक्री टेस्ला से आगे रही।

वियतनाम की विनफास्ट भारत में तेजी से अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है। कंपनी ने हाल ही में गुरुग्राम में अपनी 24वीं डीलरशिप शुरू की है और 2025 के अंत तक इसे 35 तक बढ़ाने का लक्ष्य है। वहीं टेस्ला की भारत में फिलहाल मुंबई और दिल्ली में ही शोरूम मौजूद हैं। कंपनी को अब तक करीब 600 बुकिंग मिलने की जानकारी सामने आई है।

VF6 और VF7 की कम कीमत ने ग्राहकों को किया आकर्षित 

कीमतों की बात करें तो विनफास्ट की एसयूवी VF6 की शुरुआती कीमत 16.4 लाख रुपए और VF7 की 20 लाख रुपए से शुरू होती है, जो भारत में उपलब्ध टेस्ला मॉडल Y (करीब 60.99 लाख रुपए ऑन-रोड) की तुलना में काफी कम है। विनफास्ट स्थानीय असेंबली के साथ उत्पादन कर रही है, जबकि टेस्ला पूरी तरह से निर्मित वाहन (CBU) आयात करती है, जिससे कीमत अधिक पड़ती है। विनफास्ट ने हाल ही में तमिलनाडु के तूत्तुक्कुडि में अपनी उत्पादन इकाई शुरू की है, जिसकी क्षमता 50,000 वाहनों प्रति वर्ष है और इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।

BYD अब भी सबसे आगे

इससे इतर चीन की ईवी कंपनी BYD ने सितंबर-अक्टूबर में 1,117 वाहनों की बिक्री दर्ज की, जो टेस्ला और विनफास्ट दोनों से अधिक है। अप्रैल से अक्टूबर तक BYD की कुल बिक्री 3,506 यूनिट रही है। हालांकि, सरकार की मंजूरी न मिलने के चलते कंपनी अभी तक भारत में लोकल मैन्युफैक्चरिंग शुरू नहीं कर पाई है।

अक्टूबर में इन तीन कंपनियों की संयुक्त बाजार हिस्सेदारी भारत के ईवी सेगमेंट में लगभग 4% रही। आने वाले महीनों में प्रतिस्पर्धा और बढ़ने की संभावना है, क्योंकि विनफास्ट विस्तार पर जोर दे रही है और BYD 2026 से नए किफायती मॉडल लाने की तैयारी में है। उम्मीद है कि BYD अगले साल 20 लाख रुपए से कम कीमत वाला Atto 2 लॉन्च कर सकती है, जिससे उसका मुकाबला टाटा नेक्सन EV और MG ZS EV जैसे लोकप्रिय मॉडलों से होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News