फोर्ड इंडिया ने फिएस्ता क्लासिक व पुरानी फिगो की 39,315 कारें वापस मंगवाईं

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 07:26 PM (IST)

नई दिल्लीः अमरीकी वाहन कपंनी फोर्ड ने भारत में अपने फिएस्टा क्लासिक व पुरानी पीढ़ी के फिगो मॉडल की 39,315 कारों में दिखीं कुछ खास तरह की खामियां दूर करने के लिए उन्हें बाजार से वापस मंगवाने की आज घोषणा की। कंपनी ने इन वाहनों में गड़बड़ी वाले स्टीयरिंग होज को बदलने के लिए यह कदम उठाया है।  

कंपनी ने कहा है कि उसका यह कदम चेन्नई कारखाने में 2004 और 2012 के बीच बनी गाड़ियों पर लागू होगा। कंपनी के बयान में कहा गया है, 'फोर्ड इंडिया स्वैच्छिक रूप से फोर्ड फिएस्ता क्लासिक तथा पिछली पीढ़ी के फोर्ड फिगो वाहनों की स्वैच्छिक जांच कर रही है यह जांच उच्च दाब वाली स्टीयरिंग होज के लिए है।' 

कंपनी सभी प्रभावित वाहनों में अपने डीलरों के जरिए इस स्टीयरिंग होज को बदलेगी।  उल्लेखनीय है कि फोर्ड इंडिया ने इससे पहले सितंबर 2013 में फिगो व फिएस्टा क्लासिक मॉडल की 1,66,021 गाड़ियों को बाजार से वापस बुलाया था ताकि उनकी रीयर ट्वीस्ट बीम व पावर स्टीयरिंग होज को ठीक किया जा सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News