GST के बाद Ford एंडेवर की कीमतों में बढ़ौतरी

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2017 - 04:09 PM (IST)

नई दिल्लीः माल एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) व्यवस्था के तहत बड़ी कारों और एसयूवी पर उपकर बढ़ाने के फैसले के बाद कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने अपनी प्रीमियम एसयूवी एंडेवर के दाम 1.80 लाख रुपए तक बढ़ा दिए हैं। फोर्ड देश में हैचबैक कार फिगो से लेकर सेडान कार मस्तांग तक की बिक्री करती है।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया, संस्करण के आधार पर एंडेवर के दामों में 1.2 लाख से लेकर 1.8 लाख रुपए तक की वृद्धि की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी की अन्य कारों पर इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है। जी.एस.टी. पर उपकर बढ़ाए जाने के आदेश के बाद हुंदै मोटर इंडिया, फिएट ऑटोमोबाइल्स, होंडा कार्स इंडिया और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर जैसी कंपनियां पहले ही कीमतों में वृद्धि कर चुकी हैं। जी.एस.टी. व्यवस्था के तहत मध्यम आकार की कारों, बड़ी कारों और एसयूवी पर उपकर की दर में क्रमश: 2 प्रतिशत, 5 प्रतिशत और सात प्रतिशत की वृद्धि की गई थी।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News