Layoff: Ford का बड़ा ऐलान: EV की कमजोर मांग, 1,000 कर्मचारियों की करेगी छंटनी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 04:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः फोर्ड मोटर कंपनी ने जर्मनी के कोलोन स्थित अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) प्लांट में 1,000 तक नौकरियों में कटौती करने का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि यह कदम इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि यूरोप में बैटरी से चलने वाली कारों की बिक्री उम्मीद से काफी कम रही है।

कोलोन प्लांट, जहां इलेक्ट्रिक एक्सप्लोरर एसयूवी का उत्पादन होता है, जनवरी 2026 से दो शिफ्टों के बजाय केवल एक शिफ्ट में काम करेगा। कर्मचारियों पर असर कम करने के लिए फोर्ड स्वैच्छिक प्रस्थान और बायआउट पैकेज का विकल्प देने की कोशिश करेगी।

यूरोप में EV की मांग उम्मीद से कमजोर

फोर्ड ने स्वीकार किया है कि भारी निवेश के बावजूद यूरोप में इलेक्ट्रिक कारों की मांग उद्योग के अनुमान से कम रही है। कंपनी ने कोलोन प्लांट को EV हब बनाने के लिए $2 बिलियन (2.3 बिलियन यूरो) का निवेश किया था लेकिन बिक्री की गति निराशाजनक रही है।

EV बाजार की चुनौतियां

विशेषज्ञों का मानना है कि उच्च कीमतें, चार्जिंग स्टेशनों की कमी और जर्मनी में सब्सिडी की वापसी ने EV की ग्रोथ को धीमा कर दिया है। जुलाई 2025 तक यूरोप में EV की हिस्सेदारी 15.6% रही, जबकि पिछले साल यह 12.5% थी।

फोर्ड ने जनवरी से जुलाई 2025 तक कुल 2.6 लाख वाहन बेचे, जो केवल 0.7% की मामूली बढ़त है। कंपनी का यूरोपीय बाजार हिस्सा 3.3% पर स्थिर है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News