इस वजह से सहारा की एंबी वैली को आयकर विभाग ने भेजा नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 05:37 PM (IST)

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने कंपनी की विशेष ऑडिट के बाद सहारा ग्रुप की एंबी वैली लिमिटेड (एवीएल) को 24,646 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है। एवीएल के खातों विशेष जांच और और ऑडिट करने के बाद विभाग ने पाया कि कंपनी ने एक विशेष वर्ष में कथित तौर पर 48 हजार करोड़ रुपS की आय को खातों में नहीं दर्शाया, इसी कारण आयकर विभाग की ओर से कंपनी के ऊपर इस राशि पर नए कर के साथ जुर्माने की मांग की गई है। सहारा ग्रुप के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि भी कर दी है।

अपने एक संक्षिप्त बयान में कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, “हां आयकर विभाग की ओर से एंबी वैली लिमटेड की आय के रुप में 48,085.79 रुपए का पता लगाया है और इसके साथ ही एंबी वैली लिमिटेड पर बतौर इनकम टैक्स 24,646.96 करोड़ रुपए की मांग की गई है। आंकलन वर्ष 2012-13 के लिए ए.वी.एल. की आय के विशेष ऑडिट में यह सामने आया कि मूल कंपनी ने कथित रूप से कई विशेष कंपनियां बनाईं, जिनकी आय को बाद में ए.वी.एल. के खातों में डाला गया। समय के साथ इन कंपनियों का ए.वी.एल. में विलय हो गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एवीएल ने 2012-13 के लिए अपने आयकर रिटर्न में कुछ करोड़ रुपए का नुकसान दिखाया था, लेकिन आयकर विभाग के विशेष ऑडिट से यह अतिरिक्त आय सामने आई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News