धोखाधड़ी पर अंकुश के लिए SOP के मुताबिक चलें बैंक: CVC

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2017 - 06:02 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सी.वी.सी.) के वी चौधरी ने आज कहा कि बैंकों को धोखाधड़ी पर अंकुश के लिए मानक परिचालन प्रक्रियाओं (एस.ओ.पी.) के हिसाब से चलना चाहिए। यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से बैंक कुछ गलत कारणों से चर्चा में हैं। चौधरी ने कहा, ‘‘बैंकों ने काफी पैसा गंवाया है। जब मैं कह रहा हूं कि बैंकों ने काफी पैसा गंवाया है, तो इसका मतलब है कि देश ने काफी पैसा गंवाया है और साथ ही जनता ने काफी पैसा गंवाया है।’’

चौधरी ने यहां निजी क्षेत्र के संगठन एंटी करप्शन अकादमी द्वारा आयोजित वित्तीय धोखाधड़ी पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कुछ लोग कहते हैं कि धोखाधड़ी रोकने का सबसे बेहतर तरीका आटोमेशन है। मेरा मानना है कि आटोमेशन इसका समाधान है, लेकिन यह तभी हो सकता है कि इसे बेहतर तरीके से लगाया जाए। ऐसे में बचाव व्यवस्था बनाने की जरूरत है। आपको चोर बनना पड़ेगा। तभी आप जान पाएंगे कि प्रणाली में कहां गड़बड़ी की जा सकती है।’’
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि बचाव उपाय या मानक परिचालन प्रक्रियाएं काफी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी बैंकिंग क्षेत्र के लोगों और लेखाकारों को और कुशल बनाने की जरूरत है ताकि उनको धोखाधड़ी रोकने में मदद मिल सकेगा। वित्त मंत्रालय ने इस साल जुलाई में संसद को सूचित किया कि वित्त वर्ष 2016-17 में विभिन्न बैंकों में 23,902 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के 4,851 मामले सामने आए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News