वित्त मंत्री ने M-SIPS, इलैक्ट्रॉनिक विकास कोष के लिए आबंटन बढ़ाया

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2017 - 05:40 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेतली ने देश को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने के इरादे से संशोधित विशेष प्रोत्साहन पैकेज योजना (एम-एसआईपी) और इलैक्ट्रॉनिक विकास कोष (ईडीएफ) जैसी योजनाओं के अंतर्गत आबंटन बढ़ाकर 745 करोड़ रुपए किए जाने की आज घोषणा की।   

जेतली ने लोकसभा में 2017-18 का बजट पेश करते हुए कहा, "हम भारत को इलैक्ट्रॉनिक विनिर्माताओं के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए एक माहौल तैयार कर रहे हैं। पिछले 2 साल में इलैक्ट्रॉनिक विनिर्माण के लिए 1.26 लाख करोड़ रुपए के कुल निवेश वाले 250 से अधिक निवेश प्रस्ताव आए हैं।’’ उन्होंने कहा कि कई वैश्विक कंपनियों और मोबाइल हैंडसेट विनिर्मातओं ने भारत में कारखाना लगाया है।  

जेतली ने कहा, ‘‘इसीलिए मैं संशोधित विशेष प्रोत्साहन पैकेज योजना (एम-एसआईपी) और इलैक्ट्रॉनिक विकास कोष (ईडीएफ) जैसी योजनाओं के अंतर्गत आबंटन बढ़ाकर 745 करोड़ रुपए किए जाने का प्रस्ताव करता हूं। यह अब तक का सर्वाधिक है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News