Flipkart बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की करेगी छंटनी, कंपनी में इतने हजार की जाएगी नौकरी

punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2024 - 10:43 PM (IST)

नई दिल्लीः ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट खराब प्रदर्शन के आधार पर करीब 1,100 लोगों को नौकरी से निकाल सकती है। मामले से जुड़े-सूत्रों ने यह जानकारी दी। वॉलमार्ट समूह की कंपनी फ्लिपकार्ट पिछले वर्ष में किए गए काम के आधार पर जनवरी और फरवरी के बीच कर्मचारियों के प्रदर्शन का आकलन करती है। 
PunjabKesari
एक सूत्र ने कहा, ‘‘वर्ष 2023 के लिए प्रदर्शन आकलन समाप्त होने के बाद कुल कार्यबल के लगभग पांच प्रतिशत को निकाला जा सकता है। आकलन का काम जनवरी में शुरू हुआ और लगभग कुछ और हफ्तों तक चलेगा।'' 
PunjabKesari
एक अन्य सूत्र ने कहा कि फ्लिपकार्ट में लगभग 22,000 कर्मचारी हैं और प्रदर्शन आकलन के परिणामस्वरूप लगभग 1,100 लोग कंपनी से बाहर जा सकते हैं। फ्लिपकार्ट को ई-मेल भेजकर इस बारे में पूछा गया, लेकिन उसकी तरफ से फिलहाल कोई जवाब नहीं मिला है।  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News