फ्लिपकार्ट, वॉलमार्ट ने निंजाकार्ट में 14.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया

punjabkesari.in Monday, Dec 13, 2021 - 06:24 PM (IST)

नई दिल्लीः फ्लिपकार्ट इंडिया और वॉलमार्ट ने ताजा उत्पादों की आपूर्ति श्रृंखला कंपनी निंजाकार्ट में 14.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। दोनों कंपनियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पिछले साल अक्टूबर में वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट ग्रुप ने बेंगलुरु की कंपनी में अघोषित राशि का निवेश किया था।

एक बयान में कहा गया कि यह निवेश किसानों, खुदरा विक्रेताओं, उपभोक्ताओं और आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े लोगों सहित लाखों कृषि मूल्य श्रृंखला भागीदारों के जीवन को व्यवस्थित, सशक्त और बेहतर करने के लिए प्रौद्योगिकी एवं बुनियादी ढांचे के निर्माण की दिशा में निंजाकार्ट की मदद करेगा। निंजाकार्ट पिछले दो साल से प्रौद्योगिकी मंचों और आपूर्ति श्रृंखला बुनियादी ढांचे में तेजी से निवेश करती रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News