फ्लिपकार्ट को 2018- 19 में 3,837 करोड़ रुपए का घाटा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2019 - 10:32 AM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली भारतीय इकाई फ्लिपकार्ट इंडिया का घाटा 2018- 19 में बढ़कर 3,836.8 करोड़ रुपए हो गया। नियामकीय दस्तावेजों से यह जानकारी मिली है। कारपोरेट कार्य मंत्रालय को भेजे दस्तावेज के मुताबिक इससे पिछले साल 31 मार्च 2018 को समाप्त वित्तीय वर्ष में कंपनी को 2,063.8 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। 

फ्लिपकार्ट इंडिया के कारोबार से कुल आय 2018- 19 के दौरान हालांकि, 42.82 प्रतिशत बढ़कर 30,931 करोड़ रुपए हो गई। इससे पिछले वर्ष कंपनी ने 21,657.7 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News