फ्लिपकार्ट को 63% कमी के साथ 17,231 करोड़ का घाटा

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2019 - 10:54 AM (IST)

नई दिल्लीः मार्च, 2019 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को 17,231 करोड़ रुपए (2.42 अरब डॉलर) का घाटा हुआ, हालांकि यह इससे पिछले वित्त वर्ष से कम रहा। वित्तीय आंकड़े उपलब्ध कराने वाले प्लेटफॉर्म पेपर डॉट वीसी के मुताबिक, इस दौरान कंपनी के राजस्व में 42 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

हालांकि 31 मार्च, 2019 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान सिंगापुर में पंजीकृत कंपनी का घाटा 63 फीसदी की कमी के साथ 17,231 करोड़ रुपए रह गया, जबकि वित्त वर्ष 2018 में कंपनी को 46,895 करोड़ रुपए (6.6 अरब डॉलर) का घाटा हुआ था।

कंपनी ने ग्राहकों के साथ अनुबंधों के माध्यम से मिले 42,878 करोड़ रुपए के राजस्व सहित कुल 43,615 करोड़ रुपए (6.14 अरब डॉलर) का राजस्व अर्जित किया। पेपर डॉट वीसी ने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 में समूह के राजस्व में 42 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 30,644 करोड़ रुपए (4.32 अरब डॉलर) रहा था। इस नतीजे पर फ्लिपकार्ट ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News