कोरोना वायरस के काबू में आने पर उड़ानों पर लगी पाबंदियों को हटा लिया जायेगा: पुरी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 04:20 PM (IST)

नयी दिल्लीः नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि यह विश्वास होने पर कि कोरोना वायरस की स्थिति नियंत्रण में है तो भारत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर लगी रोक को हटा लेगा। पुरी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘देशव्यापी लॉकडाउन की समय पर की गई घोषणा के बाद उत्पन्न स्थिति के चलते घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक के कारण समस्याओं का सामना कर रहे लोगों के प्रति मेरी सहानुभूति है।’’ कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए भारत में 25 मार्च से 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। इस अवधि में सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक लगाई गई है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मालवाहक विमानों, चिकित्सा क्षेत्र में लगी उड़ानों और विशेष उड़ानों को अनुमति दी है। मंत्री ने कहा, ‘‘जब हमें पूरी तरह से यह विश्वास हो जायेगा कि वायरस के संक्रमण को नियंत्रित कर लिया गया है तो ये पाबंदियां हटा ली जायेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं मुश्किल की इस घड़ी में उनके सहयोग और मदद के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं। हम एक साथ मजबूत बनेंगे।’’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News