सेंसेक्स की शीर्ष 10 में 5 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 77,785 करोड़ रुपए बढ़ा

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 01:15 PM (IST)

नई दिल्लीः सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 5 का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह 77,784.85 करोड़ रुपए बढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज इनमें सबसे अधिक लाभ में रहने वाली कंपनी रही। शीर्ष कंपनियों में लाभ में रहने पाली कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और भारतीय स्टेट बैंक रहीं। जबकि एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक को नुकसान उठाना पड़ा।

आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 30,010.92 करोड़ रुपए बढ़कर 7,45,782.95 करोड़ रुपए पर, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 22,057.61 करोड़ रुपए बढ़कर 3,80,856.49 करोड़ रुपए पर, टीसीएस का 13,112.87 करोड़ रुपए बढ़कर 7,57,043.31 करोड़ रुपए पर, भारतीय स्टेट बैंक का 10,709.5 करोड़ रुपए बढ़कर 2,66,488.18 करोड़ रुपए पर और आईटीसी का 1,893.95 करोड़ रुपए बढ़कर 3,71,153.10 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

हालांकि, इस दौरान एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 21,780.42 करोड़ रुपए गिरकर 5,60,634.32 करोड़ रुपए पर आ गया। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 11,848.66 करोड़ रुपए कम होकर 3,33,714.86 करोड़ रुपए पर, मारुति सुजुकी का 3,839.44 करोड़ रुपए लुढ़ककर 2,77,561.73 करोड़ रुपए पर, इन्फोसिस का 2,282.41 करोड़ रुपए घटकर 2,97,936.80 करोड़ रुपए पर और कोटक महिंद्रा बैंक का 318.15 करोड़ रुपए कम होकर 2,49,575.74 करोड़ रुपए पर आ गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News