फिच सोल्यूशंस ने भारत के आर्थिक वृद्धि अनुमान को घटाकर 4.9% किया

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2020 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्लीः फिच सोल्यूशंस ने सोमवार को भारत की चालू वित्त वर्ष के आर्थिक वृद्धि के अपने पहले के अनुमान को घटाकर 4.9 प्रतिशत कर दिया। पहले उसने इसे 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था। एजेंसी ने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रभाव से आपूर्ति श्रृंखला गड़बड़ाने और घरेलू मांग कमजोर पड़ने से उसने वृद्धि का अनुमान घटाया है।एजेंसी ने भारत की वित्त वर्ष 2020-21 की वृद्धि के अनुमान को भी 5.9 प्रतिशत से घटाकर 5.4 प्रतिशत कर दिया गया है। 

फिच सोल्यूशंस ने भारत के परिदृश्य पर अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है, ‘‘फिच सोल्यूशंस वित्तीय वर्ष 2019- 20 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि के अनुमान को पहले घोषित 5.1 प्रतिशत से घटाकर 4.9 प्रतिशत कर रहा है। वहीं वित्त वर्ष 2020- 21 के लिए भी इसे पहले के 5.9 प्रतिशत से घटाकर 5.4 प्रतिशत कर दिया गया है।'' भारत की जीडीपी वृद्धि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के दौरान घटकर 4.7 प्रतिशत रही। दूसरी तिमाही के संशोधित अनुमानों में यह 5.1 प्रतिशत बताई गई। 

हालांकि प्रारंभिक अनुमान में दूसरी तिमाही की वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत बताई गई थी। सरकार के स्तर पर खपत धीमी रहने, सकल सथायी पूंजी निर्माण में बड़ी गिरावट आने और शुद्ध निर्यात योगदान मामूली रहने से जीडीपी वृद्धि धीमी पड़ी है। एजेंसी का कहना है कि ‘‘वर्ष 2020-21 के बजट के उद्योग जगत को समर्थन देने में असफल रहने से भी पहले से ही ऋण की तंगी झेल रहे उद्योग जगत को मामूली राहत ही मिल पायेगी। गैर-बैंकिंग क्षेत्र में कई बड़ी कंपनियों के ध्वस्त हो जाने की वजह से नकदी की तंगी बनी हुई है।'' 

एजेंसी की राय में चीन में संक्रामक कोरोना वायरस महामारी के फैलने की वजह से भारत में आटोमोबाइल और इलेक्ट्रानिक्स आपूर्ति श्रृंखला गड़बड़ाने की आशंका है। इसका देश के निर्यातोन्मुख विनिर्माण पर प्रभाव पड़ सकता है। होगा साथ ही व्यापक आधार वाले सेवा क्षेत्र पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। फिच सोल्यूशंस ने कहा है कि उसे 2020-21 में विनिर्माण और सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में सुधार आने की उम्मीद है। उसने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि कृषि क्षेत्र में संभावनाएं बेहतर होने और अगले वित्त वर्ष के बजट में दिए गए वित्तीय समर्थन से आर्थिक गतिविधियों में सुधार आएगा।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News