फिच ने घटाया GDP का अनुमान, 6.6 फीसदी रहने की संभावना

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 02:45 PM (IST)

नई दिल्लीः फिच रेटिंग्स ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए भारत की आर्थिक विकास दर का अनुमान घटा दिया है। फिच रेटिंग्स ने इस साल जीडीपी के 6.6 फीसदी रहने की संभावना जताई है। हालांकि अगले साल विकास दर 7.1 फीसदी होने की संभावना है। फिच रेटिंग्स का कहना है कि ज्यादा कर्ज की वजह से वित्तीय नीतियों को और आसान बनाना सरकार के लिए मुश्किल होगा।

फिच ने कहा कि लगातार पांचवी तिमाही ( अप्रैल से जून ) में भारत कि जीडीपी ग्रोथ घटकर पांच फीसदी हो गई है। पिछले छह साल का यह निचला स्तर है। फिच कहा कि जीडीपी में तात्कालिक सुधार की गुंजाइश कम है। ऐसा इसलिए क्योंकि घरेलू मांग की स्थिति खराब है और निजी मांग और निवेश दोनों ही कमजोर हैं। इतना ही नहीं, वैश्विक व्यापार का माहौल पहले से ही कमजोर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News