फिच ने स्टेट बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, ICICI, एक्सिस बैंक की व्यवहार्यता रेटिंग घटाई

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 10:38 AM (IST)

मुंबईः वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने बृहस्पतिवार को देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), निजी क्षेत्र के आइ्रसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक की व्यवहार्यता रेटिंग (वीआर) को ‘बीबी प्लस' से घटाकर ‘बीबी' कर दिया। एजेंसी के मुताबिक कोविड- 19 महामारी के बीच बैंकों के लिए परिचालन माहौल विकृत हुआ है। 

एजेंसी ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा की वीआर को भी ‘बीबी' से घटाकर ‘बीबी-' कर दिया। हालांकि, एजेंसी ने चारों बैंकों के परिदृश्य को स्थिर बनाए रखा है। एजेंसी ने एसबीआई और बैंक आफ बड़ौदा की दीर्घकालिक इश्यूअर डिफाल्ट रेटिंग (आईडीआर) को ‘बीबीबी-' और आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के लिए ‘‘बीबी प्लस'' पर बनाए रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News