विस्तारा में पहली बार पुरुष कैबिन क्रू

punjabkesari.in Friday, Mar 30, 2018 - 04:41 AM (IST)

नई दिल्ली/जालंधर: टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा ने पहली बार पुरुष कैबिन क्रू के साथ वीरवार को उड़ान भरी। 

आम तौर पर कैबिन क्रू के पेशे में महिलाओं का दबदबा है। विस्तारा ने बताया कि उसने अपने पुरुष कैबिन क्रू के पहले बैच को आज से उड़ानों पर भेजना शुरू कर दिया है जबकि उनका दूसरा और तीसरा बैच अभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। प्रशिक्षण की अवधि 3 महीने की है। 

एयरलाइन के मुख्य रणनीतिकार एवं वाणिज्यिक अधिकारी संजीव कपूर ने कहा, हम अपने नेटवर्क का विस्तार और अंतर्राष्ट्रीय परिचालन की तैयारी कर रहे हैं, पुरुष केबिन क्रू के पहले बैच को उड़ान में शामिल करने की हमें खुशी है। हम समान अवसर में यकीन करते हैं और एक निश्चित लक्ष्य हासिल करने के बाद पुरुष केबिन क्रू को दल में शामिल करने की हमारी हमेशा से मंशा रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News