विस्तार की पहली लंबी दूरी की सीधी उड़ान दिल्ली-लंदन के बीच

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 12:36 PM (IST)

नई दिल्ली: विस्तार एयरलाइन ने अपनी पहली लंबी दूरी की सीधी उड़ान शुक्रवार को दिल्ली से लंदन के बीच संचालित की। कंपनी ने यह उड़ान हाल में अपने बेड़े में शामिल बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर से की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह उड़ान 28 अगस्त से 24 अक्टूबर के बीच सप्ताह में तीन बार होगी। कोविड-19 संकट के चलते भारत और ब्रिटेन के बीच एक विशेष उड़ान समझौता हुआ है। विस्तार की यह उड़ान उसी समझौते के अनुरूप है।

दिल्ली से यह उड़ान बृहस्पतिवार देर रात दो बजकर 15 मिनट पर रवाना हुई और लंदन के स्थानीय समयानुसार शुक्रवार को सवेरे छह बजकर 55 मिनट पर वहां पहुंची। कंपनी के बेड़े में 43 विमान हैं जिसमें 34 एयरबस ए320, एक एयरबस ए321नियो, छह बोइंग 737-800एनजी और दो बोइंग 787-9 ड्री्मलाइनर शामिल हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News