फ्लिपकार्ट के फाउंडर्स पर लगा 9.96 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2017 - 02:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क: धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट  के फाउंडर्स और कंपनी के कुछ अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बेंगलुरू के एक बिजनसमैन ने फ्लिपकार्ट  पर 9.96 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

इंदिरा नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने कहा कि यह मामला लैपटॉप्स की सप्लाई के बदले फ्लिपकार्ट  द्वारा सी-स्टोर कंपनी को बकाये का भुगतान नहीं करने से जुड़ा है।  इस मामले में फ्लिपकार्ट  के सचिन बंसल, बिनी बंसल और कंपनी के दो अन्य अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस ने कहा कि शिकायत के मुताबिक सी-स्टोर का अन्य इलेक्ट्रॉनिक गुड्स सहित लैपटॉप्स की बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट  के साथ कॉन्ट्रैक्ट था और उसने लगभग 14 हजार लैपटॉप्स की सप्लाई की थी। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके 1480 यूनिट्स लौटा दिए गए, जबकि बाकी का कोई भुगतान नहीं किया गया। इसके अलावा शिपिंग सहित अन्य चार्जेस का भुगतान भी नहीं किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News