FII ने भारतीय शेयरों में ₹2,050 करोड़ का निवेश किया, DII की खरीद ₹83 करोड़ पर सीमित

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 04:50 PM (IST)

नई दिल्लीः मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII/FPI) ने भारतीय शेयर बाजार में ₹2,050 करोड़ की शुद्ध खरीदारी की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने केवल ₹83 करोड़ की नेट खरीदारी की। यह आंकड़ा एनएसई (NSE) के प्रोविजनल डेटा से सामने आया है। पिछली बार एफआईआई ने डीआईआई से ज्यादा जोरदार खरीदारी 26 जून को की थी। खास बात यह भी रही कि यह NSE की पहली मंगलवार एक्सपायरी थी।

दिनभर का लेन-देन

ट्रेडिंग सेशन में डीआईआई ने ₹10,423 करोड़ के शेयर खरीदे और ₹10,340 करोड़ के शेयर बेचे। वहीं एफआईआई/एफपीआई ने ₹11,897 करोड़ की खरीदारी और ₹9,846 करोड़ की बिक्री की।

सालाना आधार पर

2025 में अब तक एफआईआई/एफपीआई ने भारतीय इक्विटीज में कुल ₹2.13 लाख करोड़ की शुद्ध बिकवाली की है। इसके मुकाबले डीआईआई ने इसी अवधि में ₹5.23 लाख करोड़ की शुद्ध खरीदारी की है।

शेयर बाजार में तेजी

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

  • निफ्टी 95 अंक चढ़कर 24,869 पर बंद हुआ।
  • सेंसेक्स 314 अंक की बढ़त के साथ 81,101 पर बंद हुआ।

आईटी और फार्मा शेयरों में मजबूती ने बाजार को सहारा दिया, जबकि ऑटो और रियल्टी शेयरों में कुछ दबाव दिखा। इन्फोसिस द्वारा बायबैक का ऐलान निवेशकों के उत्साह का बड़ा कारण रहा, जिससे आईटी शेयरों में जोरदार खरीदारी हुई और बाजार का मूड सुधरा।

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.2% बढ़े, जिससे यह संकेत मिला कि निवेशकों की रुचि बड़े शेयरों से परे भी बनी हुई है।

तकनीकी संकेत

चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग की टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट अमृता शिंदे ने बताया:

  • वोलैटिलिटी पर कंट्रोल रहा और इंडिया VIX 10.8 के पास स्थिर रहा।
  • निफ्टी ने डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाई, जो सकारात्मक सेंटिमेंट दिखाता है।
  • निचले स्तरों पर अच्छी खरीदारी दिखी, लेकिन 24,900–25,000 का जोन मजबूत रेजिस्टेंस बना हुआ है।
  • निफ्टी अपने 10 और 20-दिवसीय EMA (लगभग 24,730) के ऊपर बना रहा, जिससे शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि जब तक निफ्टी 25,000 के ऊपर मजबूती से नहीं टिकता, तब तक कंसॉलिडेशन या हल्की प्रॉफिट बुकिंग से इंकार नहीं किया जा सकता। तत्काल सपोर्ट 24,620 पर है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News