फियो ने चमड़ा, कपड़ा क्षेत्र के लिए एक समान जीएसटी की मांग की

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2017 - 07:31 PM (IST)

चेन्नईः भारतीय निर्यातक संगठनों का महासंघ (फियो) ने कपड़ा और चमड़ा क्षेत्र के लिए एक समान माल एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) की दर के लिए राज्य सरकारों से आज समर्थन मांगा। इसका कारण इन उद्योगों के रोजगार अवसर सृजित कर राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देना है।  

फियो के दक्षिणी क्षेत्र के क्षेत्रीय चेयरमैन ए शक्तिवेल ने बयान में कहा, ‘‘निर्यात क्षेत्र विशेषकर बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित कर राज्यों के विकास में उल्लेखनीय योगदान देता है। इसीलिए निर्यातकों की आशंका पर गौर करने की जरूरत है।’’ हाल ही में शक्तिवेल तथा फियो के अध्यक्ष एम रफीक अहमद की अगुवाई में मत्स्यन मंत्री डी जयकुमार से मुलाकात कर जी.एस.टी. संबंधित मुद्दों पर सरकार का समर्थन मांगा।  

जयकुमार के हवाले से एक बयान में कहा कि सरकार व्यापारियों का समर्थन करेगी और आश्वस्त किया कि वह जी.एस.टी. परिषदी की आगामी बैठक में उनकी चिंताओं को उठाएंगे। कपड़ा और चमड़ा क्षेत्र में करीब 12 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News