नोटबंदी के बावजूद उर्वरकों की बिक्री पर असर नहीं: एसोसिएशन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2016 - 02:41 PM (IST)

नई दिल्लीः फर्टिलाइजर एसोसिएशन आफ इंडिया ने दावा किया है कि नोटबंदी का प्रभाव किसानों के उर्वरकों की खरीद पर बहुत कम हुआ है और देश में रासायनिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडार है तथा उसकी खरीद बिक्री सामान्य दिनों की तरह चल रही है। एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कपूर और महानिदेशक सतीश चन्दर ने कल रात संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रबी फसलों की बुआई पिछले साल के इसी समय की तुलना में अधिक हुई है तथा नोटबंदी का फसलों के उत्पादन और उत्पादकता पर कोई असर नहीं होगा।

खुदरा व्यापारियों को उर्वरकों की खरीद पर भुगतान के लिए एक माह का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है और इसका लाभ किसानों को भी दिया जा रहा है। कपूर और चन्दर ने कहा कि डीएपी और यूरिया की बिक्री में कुछ कमी आई है। कर्नाटक और कुछ स्थानों में सूखे का प्रभाव है तथा किसानों ने इस बार की खेती के तरीकों में बदलाव भी किया है जिसके कारण उर्वरकों के उपयोग में कमी आई है। इस बार किसानों ने दलहनों और तिलहनों की खेती पर जोर दिया है जिसमें उर्वरकों की खपत कम होती है। उन्होंने हालांकि बताया कि खरीफ के दौरान यूरिया की बिक्री में 12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। इसके साथ ही कुछ अन्य उर्वरकों की बिक्री में कुछ कमी आई थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News