सूखे से तरसते देश को मौसम विभाग ने दी अच्छी खबर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2016 - 04:25 PM (IST)

नई दिल्लीः स्काईमेट के बाद मौसम विभाग ने भी अच्छे मॉनसून का अनुमान जताया है। भारतीय मौसम विभाग ने भी मॉनसून का अपना अनुमान जारी कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस साल मॉनसून सामान्य से 106 फीसदी ज्यादा रहने का अनुमान है।

2 साल लगातार सूखे के बाद इस साल देश में अच्छी बारिश की उम्मीद है। स्काईमेट ने सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान दिया है। 85 फीसदी संभावना है कि बारिश सामान्य या सामान्य से ज्यादा होगी। सिर्फ 5 फीसदी सूखे की आशंका है।

स्काईमेट का कहना है कि इस साल मॉनसून सामान्य से ज्यादा रहेगा। संभावना है कि 105 फीसदी मॉनसून के साथ जून से सितंबर तक 887 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। स्काईमेट के मुताबिक बारिश के सीजन में मॉनसून अच्छा रहेगा इसके 20 फीसदी आसार हैं। सामान्य से ज्यादा रहेगा इसके 35 फीसदी आसार हैं और 30 फीसदी आसार हैं कि मॉनसून सामान्य रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News