कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, चेक करें पेट्रोल-डीजल के रेट्स

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 10:25 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत में जून 2017 के बाद से हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी किया जाता है। यह कीमत अलग-अलग शहरों के हिसाब से तय होती हैं। आज की बात करें तो 13 मई, 2023 शनिवार को देश के कई प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ है। कहीं कीमत बढ़ी है तो कहीं घटी है।

क्या है कच्चे तेल का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) और ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) दोनों ही लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। ब्रेंट क्रूड ऑयल 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 74.17 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 1.17 डॉलर प्रति बैरल की कमी के साथ 70.04 डॉलर प्रति बैरल पर है.

प्रमुख शहरों में क्या है हाल

नोएडा- पेट्रोल 34 पैसे सस्ता होकर 96.58 रुपए, डीजल 33 पैसे सस्ता होकर 89.75 रुपए लीटर
गुरुग्राम- पेट्रोल 24 पैसे सस्ता होकर 96.85 रुपए, डीजल 13 पैसे सस्ता होकर 89.73 रुपए लीटर
जयपुर- पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 108.54 रुपए, डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 93.77 रुपए लीटर
चेन्नई-पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 102.73 रुपए, डीजल 9 पैसे महंगा होकर 94.33 रुपए लीटर

अन्य महानगरों में क्या है हाल

दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपए, डीजल 89.62 रुपए लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपए, डीजल 94.27 रुपए लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपए, डीजल 92.76 रुपए लीटर

अपने शहर के फ्यूल रेट्स ऐसे चेक करें

अगर आप अपने शहर का फ्यूल रेट चेक करना चाहते हैं तो घर बैठे कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल एक एसएमएस करना होगा। बीपीसीएल (BPCL) के कस्टमर को अपने शहर के नए रेट्स पता करने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा। वहीं इंडियन ऑयल के जरिए पेट्रोल-डीजल रेट्स पता करने के लिए RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं एचपीसीएल (HPCL) ग्राहक को रेट्स पता करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS भेज सकते हैं। इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपने शहर के ताजा रेट्स पता चल जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News