छत्तीसगढ़ व झारखंड से जाली GST बिल के साथ मंडी गोबिंदगढ़ में पहुंच रही है बिलेट

punjabkesari.in Saturday, Feb 03, 2018 - 09:06 AM (IST)

लुधियानाः जी.एस.टी. के जाली बिलों का खेल पंजाब में ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों से आने वाले सामान की खरीद-फरोख्त पर भी खेला जा रहा है। मंडी गोबिंदगढ़ में स्टील को बनाने वाला कच्चा बिलेट जाली जी.एस.टी. बिलों के साथ भारी मात्रा में आ रहा है। जी.एस.टी. विभाग ने दो दिन में सैंकड़ों बिल पकड़े हैं। इन पर जिन कंपनियों के नाम लिखे हैं, वह छत्तीसगढ़ व झारखंड की हैं।

बिलेट भेजने व प्राप्त करने वाली कंपनियां GST में नहीं हैं रजिस्टर्ड
माल प्राप्त करने वाली कंपनियों के नाम और पते मंडी गोबिंदगढ़ के हैं, लेकिन न तो माल भेजने वाली और न ही माल प्राप्त करने वाली कंपनियों ने कोई जी.एस.टी. नंबर लिया हुआ है। इससे साफ हो गया कि जाली जी.एस.टी. बिलों के जरिए बिलेट का हजारों टन माल मंडी गोबिंदगढ़ में उतर रहा है। विभाग इसकी छानबीन में जुट गया है। अधिकारी इस पशोपेश में हैं कि जांच कहां से शुरू की जाए। वजह, माल प्राप्त करने वाली कंपनियों का कोई भी अता-पता सही नहीं है। फिलहाल अधिकारियों को जिन चार व्यक्तियों से बिल प्राप्त हुए हैं, उन्हें पूछताछ के दायरे में ले लिया है। यानी साफ है कि जब कच्चा माल दो नंबर में आ रहा है तो तैयार माल भी जाली जी.एस.टी. बिल के साथ ही बाजार में बिक रहा है। यह इतना बड़ा स्कैंडल हो चुका है कि अधिकारियों के लिए जांच मुश्किल होती जा रही है। जी.एस.टी. अधिकारी देर रात और छुट्टी वाले दिन भी जांच में जुटे हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News