सितंबर में बढ़ा देश का निर्यात, 28.61 अरब डॉलर पर पहुंचा

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2017 - 07:22 PM (IST)

नई दिल्लीः सितंबर में देश के व्यापार घाटे में बढ़त देखने को मिली है। सितंबर 2018 में देश का व्यापार घाटा 1 फीसदी बढ़कर 898 करोड़ डॉलर के स्तर पर रहा है। सितंबर में देश का एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 18.1 फीसदी बढ़कर 3760 करोड़ डॉलर रहा है, जबकि, एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 25.67 फीसदी बढ़कर 2861 करोड़ डॉलर रहा है।

गोल्ड इंपोर्ट घटा
देश में गोल्ड इंपोर्ट घटा है। सितंबर में गोल्ड इंपोर्ट सालाना आधार पर 5 फीसदी घटकर 171 करोड़ डॉलर रहा है जबकि इसी अवधि में ऑयल इंपोर्ट सालाना आधार पर 18.5 फीसदी बढ़कर 819 करोड़ डॉलर रहा है। सितंबर में देश का नान- ऑयल इंपोर्ट सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 2941 करोड़ डॉलर रहा है। सितंबर में पेट्रोलियम प्रोडक्ट एक्सपोर्ट में 39.7 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

देश का एक्सपोर्ट बढ़ा
अप्रैल-सितंबर अवधि में देश का एक्सपोर्ट 11.5 फीसदी बढ़कर 14719 करोड़ डॉलर रहा है। जबकि, अप्रैल-सितंबर अवधि में देश का इंपोर्ट 25.1 फीसदी बढ़कर 21932 करोड़ डॉलर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News