बजट में एक्सपोर्टर्स को मिल सकती है बड़ी राहत!

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2017 - 01:48 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार आने वाले बजट में एक्सपोर्टर्स को बड़ी राहत दे सकती है। जानकारी के अनुसार सरकार एक्सपोर्टर्स के लिए चल रही ब्याज दर वापसी की स्कीम यानि इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम आगे भी जारी रखने का फैसला ले सकती है। बजट में इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम के लिए करीब 2500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जा सकता है।

वाणिज्य मंत्रालय व वित्त मंत्रालय के बीच हुई चर्चा 
इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम के तहत एक्सपोर्टर्स को सस्ती ब्याज दर पर कर्ज मिलता है। साथ ही इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम के तहत ब्याज का 3 फीसदी हिस्सा सरकार एक्सपोर्टर्स को वापस दे देती है। सूत्रों का कहना है कि इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम को जारी रखने के लिए वाणिज्य मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के बीच चर्चा हुई है।

इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम रह सकती है जारी
सूत्र के अनुसार वाणिज्य मंत्रालय को भरोसा है कि सरकार बजट में इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम जारी रखने का एेलान करेगी। वहीं मौजूदा हालात को देखते हुए वित्त मंत्रालय भी इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम आगे जारी रखने के पक्ष में है। इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम के तहत कुल 416 प्रोडक्ट शामिल हैं। चाय, चावल समेत 22 एग्रीकल्चर प्रोडक्ट और हैंडीक्राफ्ट के 37 प्रोडक्ट भी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News