GST से एक्सपोर्टर्स को मिल सकती है बड़ी राहत

punjabkesari.in Monday, May 08, 2017 - 03:04 PM (IST)

नई दिल्लीः जी.एस.टी. के तहत एक्सपोर्टर्स को बड़ी राहत मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक एक्सपोर्टर्स को उनके टैक्स का रिफंड दिलाने के लिए खास सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। ये सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर्स को 7 दिन में टैक्स रिफंड दिलाएगा। अब रिफंड में अधिकारियों की मर्जी नहीं चलेगी। इस सॉफ्टवेयर में एक्सपोर्टर को सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। एक्सपोर्ट की प्रक्रिया पूरी होने पर ही रिफंड मिलेगा। बता दें की एक्सपोर्टर्स को रिफंड में देरी का डर था जिसको देखते हुए ये तैयारी की जा रही है।

वहीं वाणिज्य मंत्रालय ने एडवांस पर टैक्स नहीं लगाने के लिए वित्त मंत्रालय से सिफारिश की है। वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि एक्सपोर्टर्स को मिलने वाले एडवांस पर जी.एस.टी. नहीं लगना चाहिए। एडवांस पर जी.एस.टी. लगने से पूंजी फंसने का डर है। बता दे कि एक्सपोर्टर्स को ऑर्डर के साथ 30-50 फीसदी तक एडवांस मिलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News