Dreamfolks IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, NSE पर 56% प्रीमियम के साथ 508 रुपए पर लिस्ट हुए शेयर

Tuesday, Sep 06, 2022 - 12:09 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः एयरपोर्ट सर्विसेज एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म ड्रीमफॉक्स सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ को शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग मिली है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर 56% प्रीमियम के साथ 508 रुपए प्रति शेयर के भाव से लिस्ट हुआ है। वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी के शेयर 55% प्रीमियम के साथ 505 रुपए प्रति शेयर की कीमत लिस्ट हुए हैं। कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 326 रुपए प्रति शेयर था। ड्रीमफॉक्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 24 अगस्त से 26 अगस्त के बीच खुला था। ड्रीमफॉक्स सर्विसेज ने एंकर निवेशकों से 253 करोड़ रुपए जुटाए थे। बता दें कि यह देश की सबसे बड़ी एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर है। 

ड्रीमफॉक्स सर्विसेज का आईपीओ 56.68 गुना सब्सक्राइब किया गया 

ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के आईपीओ इश्यू के आखिरी दिन इसे 56.68 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीच्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 70.53 गुना जबकि रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RIIs) का हिस्सा 43.66 गुना भरा था। वहीं, नॉन इंस्टीच्यूशनल इनवेस्टर (NIIs) का हिस्सा 43.66 गुना भरा था।

कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 253 करोड़ रुपए 

ड्रीम फॉक्स सर्विसेज ने एंकर निवेशकों से 253 करोड़ रुपए जुटाए थे। कंपनी के एंकर निवेशकों में BNP Paribas Arbitrage, Saint Capital Fund, Segantii India Mauritius, कुबेर इंंडिया फंड, स्मॉल कैप वर्ल्ड फंड इंक, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड, सुंदरम म्यूचुअल फंड, Quant Mutual Fund और पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड शामिल है।    


 

jyoti choudhary

Advertising