एक्जिम बैंक की 10,000 करोड़ रुपए से अधिक कोष जुटाने की योजना

punjabkesari.in Monday, May 22, 2017 - 11:12 AM (IST)

कोलकाताः एक्जिम बैंक (निर्यात आयात बैंक) घरेलू और विदेशी बाजारों से चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपए से अधिक कोष जुटाने की योजना बना रहा है। एक्जिम बैंक के उप-प्रबंध निदेशक देबाशीर्ष मल्लिक ने कहा, ‘‘हम चालू वित्त वर्ष में विदेशी बाजारों से 3.5 अरब डॉलर जुटाने पर ध्यान दे रहे हैं और 8,000 करोड़ रुपए घरेलू स्रोत से जुटाए जाने हैं।’’  

उन्होंने कहा कि 3.5 अरब डॉलर सकल विदेशी कर्ज होगा और बैंक यूरो बांड बाजार तथा अमरीकी बांड बाजार से कोष जुटाएगा। घरेलू बाजार में एक्जिम बैंक मुख्य रूप से निजी नियोजन के जरिए कोष जुटाता है। एक्जिम बैंक 3 क्षेत्रों विदेशी निवेश वित्त योजना, परियोजना निर्यात और ऋण सुविधा में वित्त उपलब्ध कराता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News