गूगल-फेसबुक और एप्पल पर लगेगा टैक्स, EU ने दिया प्रस्ताव

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 01:51 PM (IST)

नई दिल्लीः डिजिटल कारोबार करने वाली कंपनियों की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। इन कंपनियों को अब एक और टैक्स के लिए तैयार रहना होगा। दरअसल 28 देशों के संघ यूरोपीय यूनियन ने पहली बार डिजिटल टैक्स लगाने का प्रस्ताव दिया है। खबरों की मानें तो इसे अप्रैल में लागू किया जा सकता है। यह कुल कारोबार पर लगेगा और टैक्स की दर 3 फीसदी होगी।

बड़ी कंपनियां होंगी प्रभावित
यूरोपीय यूनियन यानी यूरोप के 28 देशों में कारोबार करने वाली कंपनी जिनकी आय डिजिटल कारोबार से आती है। उनके कारोबार पर 3 फीसदी टैक्स लगाने का प्रस्ताव है। इससे गूगल, फेसबुक, एप्पल, उबर और अमेजन जैसी कंपनियों पर असर पड़ेगा। हालांकि, इससे पहले टैक्स ड्राफ्ट में दरें एक से पांच फीसदी के बीच थी। इसके बाद इसे संशोधित कर 3 फीसदी पर लाया गया है। डिजिटल कंपनियों टैक्स की दरें अभी कम हैं, जिसकी वजह से यह कदम उठाया गया है। फिलहाल अन्य कंपनियां यूरोपीय संघ में 23.3 फीसदी की प्रभावी टैक्स दर से भुगतान कर रही है। जबकि, डिजिटल कंपनियों ने औसत 9.5 फीसदी का भुगतान किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News