ETF ने बढ़ाई BitCoin की चमक, $34000 के पार पहुंचा भाव

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2023 - 05:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः क्रिप्टो मार्केट में आज शानदार तेजी देखी जा रही है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 क्रिप्टो में आज शानदार तेजी है। बिटक्वॉइन ईटीएफ की संभावनाओं को लेकर बिटक्वॉइन तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। इसके चलते बिटक्वॉइन एक बार 34 हजार डॉलर के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में तो यह 35 हजार डॉलर के पार भी पहुंच चुका है। एक बिटकॉइन अभी 11.56 फीसदी की बढ़त के साथ 34,115.86 डॉलर (28.33 लाख रुपए) के भाव में मिल रहा है।

वहीं दूसरी तरफ दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक करीब 8 फीसदी बढ़ी है और भाव 1800 डॉलर के पार पहुंच गया है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 8.36% की तेजी आई है और यह 1.26 लाख करोड़ डॉलर (104.63 लाख करोड़ रुपए) पर पहुंच गया है।

BitCoin ETF का क्या है मामला

बिटक्वॉइन के भाव को बिटक्वॉइन ईटीएफ के लिए मंजूरी मिलने की संभावनाओं के चलते अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। ब्लैकरॉक के स्पॉट बिटक्वॉइन ईटीएफ के टिकर रजिस्ट्रेशन ने बिटक्वॉइन की चमक बढ़ाई है। अमेरिकी बाजार नियामक यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) से मंजूरी हासिल करने के लिए यह आखिरी कदम है यानी कि डिपॉजिटरी ट्रस्ट एंड क्लियरिंग कॉरपोरेशन (DTCC) में लिस्ट होने के बाद कोई बाजार नियामक की मंजूरी के लिए कोई पहल बाकी नहीं रह जाती है। क्रिप्टो मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि इसके चलते इसे तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है।

क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में उछाल 

पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 8412 करोड़ डॉलर (6.98 लाख करोड़ रुपए) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 131.66% अधिक है। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 1.57 फीसदी मजबूत हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी हिस्सेदारी 52.99% है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News