500 छोटे निजी PF न्यासों को अपने तहत लाएगा EPFO

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 05:30 PM (IST)

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ)  करीब 500 छोटे निजी भविष्य निधि न्यासों को अपने दायरे में लाएगा। ऐसे पीएफ ट्रस्ट जिनका कुल कर्मचारी भविष्य निधि संग्रह एक करोड़ रपये तक है या जिनके सदस्यों की संख्या 20 तक है, उन्हें ईपीएफओ के तहत लाया जाएगा जिससे वे अपने अंशधारकों को बेहतर सेवाएं दे सकें। इसके अलावा  1,000 ऐसे निजी ईपीएफ न्यासों की निगरानी  बढ़ाई जाएगी जिनके अंशधारकों का संख्या आधार बड़ा है। श्रम मंत्रालय कर्मचारी भविष्य निधि योजना, 1952 का संशोधन करने की प्रक्रिया में है, जिससे बड़े निजी पी.एफ. न्यास अपने कर्मचारियों की ई.पी.एफ. धन और खातों का प्रबंधन कर सकें। 

श्रम मंत्रालय के सूत्र ने कहा कि ई.पी.एफ.ओ योजना में संशोधन के बाद मौजूदा निजी पीएफ न्यास जिनके सदस्यों की संख्या 20 तक है या जिनका ईपीएफ कोष एक करोड़ रपये :पेंशन और बीमा योगदान के बिना: है, उनकी ईपीएफ रिटर्न दाखिल करने की छूट समाप्त हो जाएगी। ऐसे न्यासों का कोष और खाता ईपीएफओ के पास आ जाएगा। सूत्र ने कहा कि योजना में संशोधन के बाद इन छोटे ट्रस्टों को  ईपीएफ रिटर्न दाखिल करने से 180 दिन की छूट मिलेगी। उसके बाद उनकी यह छूट समाप्त हो जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News