इमामी ने ट्रूनेटिव में 19 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया
punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 04:56 PM (IST)

नई दिल्लीः कोलकाता की एफएमसीजी कंपनी इमामी लिमिटेड ने ट्रूनेटिव एफऐंडबी प्राइवेट लिमिटेड में 19 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है। ट्रूनेटिव स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए पोषक उत्पादों की बिक्री करती है। इमामी ने सौदे की राशि के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी।
अधिग्रहण पर टिप्पणी करते हुए इमामी लिमिटेड के निदेशक हर्ष वी अग्रवाल ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य और सुखी जीवन आज उपभोक्ताओं के लिए चर्चा का विषय है। पोषण खंड में जबरदस्त संभावनाएं हैं। ट्रूनेटिव उत्पाद की पेशकश बहुत अनूठी हैं, क्योंकि वे उपभोक्ता आदतों और जरूरतों पर आधारित हैं।’’