आयशर मोटर्स का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 55% बढ़कर 1,016 करोड़ रुपए
punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2023 - 11:39 AM (IST)

नई दिल्लीः आयशर मोटर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 55 प्रतिशत बढ़कर 1,016 करोड़ रुपए रहा। मुख्य रूप से बिक्री बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 657 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था। आयशर मोटर्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि परिचालन से कुल आय सितंबर तिमाही में बढ़कर 4,115 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 3,519 करोड़ रुपए थी।
कंपनी ने कहा कि तिमाही राजस्व, मुनाफा और बिक्री के मामले में यह उसका अब तक का बेहतर प्रदर्शन है। आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने एक बयान में कहा, ‘‘वित्त वर्ष की एक छमाही बीत चुकी है। इस दौरान हमने रॉयल एनफील्ड और वीई वाणिज्यिक वाहन दोनों में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।''