नीरव मोदी पर ED का शिकंजा, 171 करोड़ की संपत्ति जब्त

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 10:31 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय ने बैंक धोखाधड़ी के आरोपी करोड़पति आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी की 171 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है। ईडी ने हवाला रोकथाम कानून के तहत यह कार्रवाई की है। उसने फरवरी में नीरव मोदी की 21 अचल संपत्तियां जब्त की है जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 523.72 करोड़ रुपए है।

जिन संपत्तियों को जब्त किया गया है उनमें मुंबई में छह आवासीय फ्लैट और 10 कार्यालय परिसर, पुणे में दो आवासीय फ्लैट, अलीबाग में एक फार्म हाउस, अहमदनगर में एक सोलर पावर संयंत्र और 135 एकड़ भूमि शामिल है। पंजाब नेशनल बैंक में हुए हजारों करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। जांच के दौरान नीरव मोदी के कई अन्य संपत्तियों का पता चला है और उसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। ईडी ने मुंबई और सुरत में चार वाणिज्यिक परिसरों जिसका बाजार मूल्य 72.87 करोड़ रुपए के साथ ही 106 बैंक खातों में जमा 55.12 करोड़ रुपए, 15 डीमैट खातों में 35.86 करोड़ रुपए और 4.01 करोड़ रुपए मूल्य की चार लक्जरी कारें जब्त की है। कुल मिलाकर यह 171 करोड़ रुपए की संपत्ति है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News