ED ने दाखिल की नई चार्जशीट, बताया- कैसे माल्या ने की पैसे की हेराफेरी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 12:55 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शराब कारोबारी विजय माल्या की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को मनी लांड्रिंग के तहत में माल्या के खिलाफ नई चार्जशीट दाखिल की है। माल्या के अलावा उससे जुड़ी दो कंपनियों और अन्य के नाम भी आरोपपत्र में शामिल हैं। माल्या के खिलाफ राष्ट्रीयकृत बैंकों के समूह से 6,000 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है।

PunjabKesari

ईडी ने दाखिल की नई चार्जशीट
ईडी ने विशेष अदालत में मनी लांड्रिंग रोधक कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत चार्जशीट दाखिल की। चार्जशीट के अनुसार माल्या ने लंदन में रजिस्टर अपनी प्राइवेट कंपनी फोर्स इंडिया फॉर्म्युला 1 टीम और अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया था। साथ ही माल्या ने शेल कंपनी और उनके डमी डायरेक्टर्स की मदद से पैसे इधर से उधर किए और इन पैसों को विदेश भी ले गया था।

PunjabKesari

एेसे किए पैसे इधर से उधर
चार्जशीट के अनुसार माल्या ने 255 करोड़ बैंक मनी यूके भी डायवर्ट किया था और उसके बाद ये पैसे उसके फ़ॉर्म्युला 1 टीम के अकाउंट में ऐडवर्टाइजिंग और प्रमोशनल एक्स्पेन्डिचर के नाम पर ट्रांसफर कर दिए गए थे। चार्जशीट में यह भी बताया गया है कि 2008 में माल्या ने किंगफिशर एयरलाइन के खाते से 15.9 करोड़ रुपए लोन राशि भी निकाल ली थी और इसे अपनी आईपीएल टीम आरसीबी के खाते में ट्रांसफर कर लिया था। गौरतलब है कि ईडी ने पिछले साल माल्या के खिलाफ पहला चार्जशीट दायर किया था। माल्या इस समय लंदन में हैं। माल्या के खिलाफ पहला चार्जशीट 900 करोड़ रुपए के आईडीबीआई बैंक - किंगफिशर एयरलाइंस ऋण धोखाधड़ी मामले में दायर किया था। ईडी अब तक इस मामले में 9,890 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त कर चुकी है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News