आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास हुए रिटायर

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2017 - 05:03 PM (IST)

नई दिल्‍लीः आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास बुधवार को अपने पद से रिटायर हो गए। तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी शक्तिकांत दास को फरवरी में रिटायर होना था लेकिन उन्हें तीन महीने का विस्तार दिया गया । दास का कार्यकाल 31 मई को पूरा हो गया। केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) के वरिष्ठ अधिकारी तपन रे को इस पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

रे गुरुवार यानी 1 जून से कार्यभार संभालेंगे। रे गुजरात कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी है जो वर्तमान में कॉरपोरेट मामलों के सचिव हैं। रे मैकेनिकल इंजीनियरिंग और लॉ ग्रेजुएट भी हैं। जबकि पब्‍लिक पॉलिसी एंड इंटरनेशनल अफेयर्स से उन्‍होंने पोस्‍ट ग्रेजुएशन किया है। उन्‍होंने गुजरात में 1984 से 1994 के बीच अलग – अलग तरह से सेवाएं दीं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News