नोटबंदी के दौरान कंपनियों ने की 7,000 करोड़ रुपए हेराफेरी

punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2017 - 12:37 PM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी के दौरान कंपनियों के बैंक खातों में करीब 7000 करोड़ रुपये जमा किए गए और बाद में निकाल लिए गए। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री पी. पी. चौधरी ने दी। उन्होंने कहा है कि जांच में यह पैसा अपंजीकृत की गई 2.24 लाख कंपनियों में से सिर्फ तीन फीसद कंपनियों में जमा होने की बात सामने आई है। कालेधन के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए सरकार ने 2.24 लाख से अधिक कंपनियों का नाम आधिकारिक रिकॉर्ड से हटा दिया था कालेधन के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए सरकार ने 2.24 लाख से अधिक कंपनियों का नाम आधिकारिक रिकॉर्ड से हटा दिया था।

इसके अलावा इस बात के आंकड़े जुटाए जा रहे हैं कि क्या इन इकाइयों को इस्तेमाल गैरकानूनी धन के प्रवाह के लिए किया गया है। इसके अलावा इस बात के आंकड़े जुटाए जा रहे हैं कि क्या इन इकाइयों को इस्तेमाल गैरकानूनी धन के प्रवाह के लिए किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में चौधरी ने कहा कि जांच में यह सामने आया है कि इन 2.24 लाख कंपनियों में से तीन प्रतिशत ने नोटबंदी के दौरान बैंक खातों में करीब 6,000 से 7,000 करोड़ रुपये जमा कराए जिसे बाद में निकाल लिया गया। उन्होंने कहा कि यह 2.24 लाख में से तीन प्रतिशत कंपनियों का आंकड़ा है. आंकड़ों को खंगाला जा रहा है। यह मामला और बड़ा हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News